Rimi Sen को बिग बॉस 9 में 49 दिनों के लिए मिले थे सवा 2 करोड़, जानें शो में आने का क्या था मुख्य कारण

मनोरंजन

 फिल्म एक्ट्रेस रिमी सेन ने खुलासा किया है कि उन्होंने बिग बॉस मात्र पैसों के लिए किया थाl उन्होंने यह भी बताया कि इस शो में भाग लेने के लिए उन्हें कितने पैसे मिले थे, साथ ही उन्होंने यह भी बताया है कि इतने कम समय में कोई भी इतना पैसा नहीं देता हैl अभिनेत्री रिमी सेन ने खुलासा किया है कि उन्होंने बिग बॉस 9 में हिस्सा केवल पैसों के लिए लिया थाl

रिमी सेन बिग बॉस के नौवें सीजन में नजर आई थी और उन्हें सलमान खान लगातार परेशान करते थे कि वह शो में दिलचस्पी नहीं ले रही हैl रिमी ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उन्हें शो में बने रहने के लिए 49 दिनों के लिए दो करोड़ से ज्यादा रुपए की राशि दी गई हैl उन्होंने यह भी कहा कि कई लोगों को बिग बॉस समझ में नहीं आताl सभी को लगता है कि शो में बने रहने की झगड़ा करने की आवश्यकता है जबकि यह शो अपना वास्तविक चेहरा दिखाने का हैl उन्होंने बिग बॉस के बारे में कहा कि हमसे कुछ ऐसी चीजें कराई जाती हैं कि हमारी रियलटी बाहर आएl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *