श्री महावीर जैन माडल हाई स्कूल का पांचवी की बोर्ड परीक्षा का परिणाम रहा शत-प्रतिशत
* लतिका नरूला 98.8 प्रतिशत अंकों के साथ स्कूल में प्रथम
फगवाड़ा 12 अप्रैल ( सत्यम सोनकर ) श्री महावीर जैन माडल हाई स्कूल माडल टाऊन फगवाड़ा का सैशन 2022-23 का पांचवी कक्षा का परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। स्कूल प्रिंसीपल ताजप्रीत कौर ने बताया कि स्कूल के 60 विद्यार्थियों ने पांचवी की बोर्ड परीक्षा दी थी। प्रसन्नता की बात है कि सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उतीर्ण हुए हैं। जिनमें से 22 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किये हैं जबकि 22 विद्यार्थियों को 80 प्रतिशत से अधिक अंक मिले हैं। शेष 16 विद्यार्थियों ने भी 70 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किये हैं। स्कूल की छात्रा लतिका नरूला 98.8 प्रतिशत अंकों के साथ स्कूल में प्रथम, किंजल 98.4 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय एवं छात्र रणवीर सिंह 97.4 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल में तृतीय स्थान पर रहे। विद्यार्थियों ने उचित मार्गदर्शन के लिए स्कूल प्रिंसीपल एवं स्टाफ का आभार प्रकट करते हुए भविष्य में और परिश्रम से बेहतर प्रदर्शन करने का प्रण लिया। स्कूल प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय जैन, सचिव भुपिन्द्र जैन तथा कोषाध्यक्ष रोहित जैन ने सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभाशीष दिया। प्रिंसीपल ताजप्रीत कौर ने समूह विद्यार्थियों के अभिभावकों एवं स्कूल स्टाफ को इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दी।
