नरेश भारद्वाज ने अपने स्वर्गीय माता-पिता की समृति में एक पार्क को किया अडाप्ट

पंजाब

* निगम कमीशनर डा. नयन जस्सल ने की प्रशंसा
फगवाड़ा 7 अप्रैल (  DD PUNJAB  ) मार्किट कमेटी फगवाड़ा के पूर्व चेयरमैन तथा वरिष्ठ कांग्रेस नेता नरेश भारद्वाज ने गुरु हरगोबिंद नगर स्थित एक पार्क को अपनी स्वर्गीय माता श्रीमति कमला रानी एवं पिता स्वर्गीय तरसेम लाल भारद्वाज की मुधर समृति में अडाप्ट किया है। इस संबंधी आयोजित समागम में शामिल होने के लिए एडीसी कम नगर निगम कमीशनर डा. नयन जस्सल विशेष तौर पर पार्क में पहुंचीं और भाद्वाज परिवार के इस प्रयास को प्रशंसनीय बताते हुए एक पौधा लगाकर पर्यावरण सुरक्षा का संदेश भी दिया। इस दौरान नरेश भारद्वाज ने बताया कि उनके स्वर्गीय माता-पिता भी को हरे-भरे पेड़, पौधों से अपार प्रेम था। इसलिए उन्होंने अपने माता-पिता की समृति में इस पार्क को अडाप्ट किया है। पार्क के रख रखाव का काम गुरु हरगोबिंद नगर वैलफेयर एसोसिएशन के सहयोग से किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने निगम कमीशनर डा. जस्सल का विशेष तौर पर आभार जाताया और पार्क में स्ट्रीट लाईट के अधूरे काम को शीघ्र पूरा करवाने का आग्रह किया। डा. जस्सल ने नरेश भारद्वाज एवं उनके परिवारिक सदस्यों सहित समूह उपस्थित गणमान्यों को विश्वास दिलाया कि इस पार्क की बेहतरी में कार्पोरेशन द्वारा हर संभव सहयोग किया जाएगा। इस अवसर पर अशोक गुप्ता, तरलोचन सिंह, मनोज मिड्डा, दविन्द्र कुलथम, राजविन्द्र गोगना, सुदेश शर्मा, विजय सौंधी, श्री भंडारी, अनूप सिंह भोगल, ऋचा भारद्वाज, परमजीत कौर कुलथम, सोनिया कपूर, प्रिया वरमानी, डा. पुनीत गहलोत आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *