विधायक बलविंदर सिंह धालीवाल ने 30 लाख की लगात से बनने वाली सड़कों किया उद्धघाटन

पंजाब

मोहल्ले वालों ने एलईडी  लाइटें लगवाने की मांग
फगवाड़ा 25 अक्तूबर (डीडी पंजाब ):  विधायक बलविंदर सिंह धालीवाल की ओर से विकास के कामों को गती देते हुए आज वार्ड नंबर 41 में नरुला अस्पताल के साथ वाली गली का शुभ आरंभ किया। इस अवसर पर  इलाका निवासियों की ओर से विधायक बलविंदर सिंह धालीवाल का फुलमलाएं पहिना कर स्वागत किया। लोगों ने कहा पिछल्ल 15-20 सालों में पहली बार कोई विधायक उनके मोहल्ले में आया है। लोगों ने विधायक बलविंदर सिंह धालीवाल का अपनी समस्याएं बताई विधायक बल¨वदर सिंह धालीवाल ने पहले के आधर उनकी मुशकिलें हल करने का भरोसा दिया। विधायक बलविंदर सिंह धालीवाल को मोहल्ले के लोगों ने स्ट्रीट लाइटें लगाने की मांग रखी उन्होंने बताया कि 19 -20 लाइटें लगने वाली है मोहल्ले में सभी ने कहा हमें आप पर पुरा भरोसा हैं आप हमारी मांग को जल्द से जल्द पुरा करेंगे। विधायक ने कहा जल्द ही आप के मोहल्ले एलक्ष्डी लाइटें लग जाएंगी। विधायक बल¨वंदर सिंह धालीवाल ने बताया कि करीब 30 लाख की लागत से यह सड़क बनने जा रही है। उन्होंने बताया कि जल्द ही यह सड़क बनेगी। विधायक बलविंदर सिंह धालीवाल ने कहा फगवाड़ा के लोगों से जो वादे 2 साल पहले किए थे उनको समय अनुसार पुरा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 2 साल के इस कम समय में पिछल्ले 15 सालों जितना विकास करवाया गया है। उन्होंने कहा आने वाले पांच सालों में फगवाड़ा नुहार बदल दी जाएगी। इस अवसर पर पुर्व ब्लाक प्रधान गुरजीत वालिया, अविनाश गुप्ता, सुखपाल चाचोकी,कृष्णकांत गुप्ता, सनी बेदी, डाक्टर रमन शर्मा, बलवंत कोटरानी, गुरदियाल सिंह पवित्र सिंह विक्की, मनजीत राम,आशु मरवाहा, प्रदीप शर्मा, राज कुमार राजू व अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *