विधायक बलविंदर सिंह धालीवाल ने शहीद किसानों को भेंट की श्रद्धांजलि,

पंजाब

फगवाड़ा 24 अक्तूबर (DD PUNJAB):  फगवाड़ा के गोल चौक में लखीमपुर खीरी के  शहीद किसानों की आसथिओं कीरतपुर (आनंदपुर साहिब) साहिब जाने के लिए पहुंची वहा पर फगवाड़ा के विधायक बलविंदर सिंह धालीवाल की ओर से इन शहीद किसानों को श्रधांजलि भेंट की गई। इस अवसर पर उनके साथ फगवाड़ा कांग्रेसी नेताओं ने शहीद किसानों को नमन किया। इस अवसर पर विधायक बलविंदर सिंह धालीवाल ने कहा कांग्रेस पार्टी और पंजाब सरकार किसानों के हित में है दिन किसानी अनंदोलन का समर्थन कर रही है। उन्होंने कहा पंजाब सरकार के मुख्यमंत्रर चरनजीत सिंह चन्नी की ओर से शहीद परिवरों को 50-50 लाख देने की घोषणा की है साथ पंजाब सरकार की ओर से किसानी संघर्ष शहीद हुए किसानों को सरकारी नौकरी दे रही है।  इस अवसर पर उनके साथ नरेश भारद्धवाज चेयरमैंन कारकीट कमेटी,गुरदियाल सिंह भुलाराई चेयरमैंन ब्लाक समिति ,संजीव बुग्गा प्रधान ब्लाक कांग्रेस फगवाड़ा, सीनियर कांग्रेसी नेता विनोद वरमानी, मलकीयत सिंह रघबोत्र पुर्व प्रधान नगर कौसिंल फगवाड़ा,परमजीत सिंह राएपुर, कमल धालीवाल, शरनजीत सिंह अबर अस्टेट, प्रदमदेव सुधीर, रामपाल उप्पल, मनीष प्रभाकर, दर्शन लाल धर्मशोत, इंद्रजीत कालरा, पवित्र सिंह, जगजीवन खलवाड़ा, काला सरपंच अठोली, पुर्व प्रधान ब्लाक कांग्रेस गुरजीत पालवालिया, सुखपाल चाचोकी,राम मुर्ती भानोंकी,राम प्रकाश भानोकी, विक्की वालिया रानीपुर,जसवंत सिंह नीटू जगपालपुर, नीशा रानी मैंबर जिला परीशद, हरविंदर सिह ब्लाक सीमिति मैंबर, लाडी सरपंच, कुलविंदर सिंह सरपंच, गुरदियाल सिह, कुलदीप सिंह, हरनेक नेका हरदासपुर, रानों पंच, मनजीत सिंह, पुजा, राज कुमार राजु, सुखपाल चाचोकी, मुकेश भाटिया, सोहन सिंह, हर्ष कुमार ओंकार नगर, सौरव शर्मा पीपा रंगी, मंगत राम, सीतादेवी, मिनाक्षी वर्मा, सविदर निशचन,  रणजीत पीपारंगी,मंगतराम, धीरज घई,आशुमारकंडा, राजीव शर्मा घुग्गा,बलवीर सिंह चाहड़ा आदि के इलावा भारी कांग्रेसी उपस्थित थे 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *