विधायक बोले, चन्नी सरकार किसानों के साथ, 9 गांवों के किसानों के किसानों को 1.33 करोड़ रूपए चेक सौंपे
फगवाड़ा (DD PUNJAB )विधायक बलविंदर सिंह धालीवाल (रिटायर्ड आइएएस) ने कहा कि मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने हमेशा किसानों का हाथ थामा है और उनके कल्याण के लिए किसी तरह की कोई कमी नहीं छोड़ी है। उन्होंने वाहद व पंडोरी सहकारी कृषि सभा के सदस्य भूमिहीन किसानों व खेत मजदूरों को कर्जा राहत के चेक वितरित किए। विधायक ने इस दौरान 510 खेत मजदूरों व भूमिहीन किसानों को 13235916 रुपए के कर्ज राहत के चेक सौंपे। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत अबतक फगवाड़ा के भूमिहीन किसानों की कर्जा माफी के लिए 63 प्रतिशत रकम आ चुकी है। जबकि बाकी रकत सरकार की ओर से जल्द भेज दी जाएगी। विधायक धालीवाल ने कहा कि पंजाब सरकार की ओर से सभी वर्गों को अलग-अलग कल्याण योजनाओं के अंतर्गत कवर किया गया है। इसी कड़ी के अंतर्गत प्रदेश के खेत मजदूरों व भूमिहीन किसानों के भी करोड़ों रुपयों के ऋण माफी की गई है व इन कर्जों में सबसे अधिक रकम कपूरथला जिले के हिस्से में आई है। विधायक ने बताया कि वाहद सहकारी सभा में पड़ते गांव वाहद, मलकपुर, संगतपुर, मानक, जबकि पंडोरी सहकारी सभा में पड़ते गांव पंडोरी, ढक्क पंडोरी, बलालों, बिश्नपुर व वजीदोवाल के लाभार्थी किसानों को चेक वितरित किए गए है। उन्होंने कहा कि वाहद सहकारी सभा के 310 व पंडोरी सहकारी सभा के 200 लाभार्थियों को चेक सौंपे गए है। इसके अलावा विधायक धालीवाल ने कहा कि पंजाब सरकार की ओर से खेत मजदूरों और भूमिहीन किसानों की कर्जमाफ किए जा रहा है। इस स्कीम का फगवाड़ा के सैकड़ों किसानों व मजदूरों का लाभ होगा। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की इस ऋण राहत योजना से राज्य के तान लाख परिवारों को कर्ज से मुक्ति मिलेगी और वे नए कर्ज ले सकेंगे। यह पंजाब सरकार की किसानों की सुरक्षा और कल्याण के लिए एक बड़ी पहल है। उन्होंने कहा कि इससे इन लाभार्थियों और उनके परिवारों को भारी आर्थिक सहायता मिलेगी। विधायक धालीवाल ने कहा कि आने वाले दिनों में बाकी सोसायटी के कर्जदारों भी पंजाब सरकार की इस स्कीम का लाभ पहुंचाया जाएग। विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की पहली प्राथमिकता पंजाब के किसानों को आर्थिक रूप मजबूत और सशक्त बनाना है। जिसके लिए सरकार लगातार काम कर रही है।
